दोस्तो ने मिलकर की दोस्त की हत्या या म्रतक ने आवेश में आकर स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या
दोस्तो ने मिलकर की दोस्त की हत्या या म्रतक ने आवेश में आकर स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या
बुलंदशहर:दोस्तो ने मिलकर की दोस्त की हत्या या म्रतक ने आवेश में आकर स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या
पुलिस कर रही है हर पहलू पर गंभीरता से जांच
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के कलेना गांव में मामूली
विवाद के चलते दोस्तों ने दोस्त की गोलियों से भून
कर हत्या कर दी है, और घटना को अंजाम देकर
हत्यारे दोस्त फिलहाल फरार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि 4 दोस्त हमेशा एक साथ अक्सर घूमा करते थे
और हमेशा चारों दोस्तों का एक साथ जाना और आना था,
लेकिन कल देर रात शराब पीकर आपस में कुछ कहासुनी हो
गई जिसके बाद मारपीट हुई और फिर विवाद इतना बढ़
गया कि तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को गोलियों से
भून कर मौत के घाट उतार दिया है।
एक हत्या आरोपी दोस्त कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है
और दो हत्यारे दोस्तों की तलाश जारी है।
जिसके बाद मौत हो गई लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, एक आरोपी को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।