ShravastiSpecialउत्तरप्रदेश

हरी भरी होगी श्रावस्ती 46 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

Desk : Bharat A to Z News

जनपद मुख्यालय भिनगा स्थित केन्द्रीयविद्यालय के प्रांगण में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय के द्वारा सर्व प्रथम भूमि पूजन किया। उसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी एपी यादव व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा वृक्षारोपण कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों का बहुत योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी व पूरे विभाग का बड़ा योगदान रहा। इनके द्वारा काफी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि जनपद में 46 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है अब जनपद हराभरा बनेगा।  इतनी मात्रा में पेड़ पौधों के लगाए जाने के कारण जलवायु में होने परिवर्तन में सुधार होगा। बारिश का कम होना या असमय बारिश होना यह सब कुचक्र दूर होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का आधार इन वृक्षों से स्वच्छ हवा मिलने के कारण जनपदवासी भी स्वस्थ्य रहेंगे। इस दौरान जनपद के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close