Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)
लगातार बरसात के चलते ढहा मकान,मलबे में दब कर मासूम की मौत,परिवार के 3 सदस्य गंभीर घायल
लगातार बरसात के चलते ढहा मकान,मलबे में दब कर मासूम की मौत,परिवार के 3 सदस्य गंभीर घायल

कानपुर देहात:लगातार बरसात के चलते ढहा मकान,
मलबे में दब कर मासूम की मौत,
परिवार के 3 सदस्य गंभीर घायल
रसात के शुरू होने से पहले ही प्रशासन को नींद से जाग जाना चाहिए था नियमता प्रशासन को बरसात होने से पहले जिले के कच्चे मकानों ओर जर्जर भबनों का निरीक्षण कर उनको मरम्मत की व्यवस्था देखनी होती है, लेकिन यहां कानपुर देहात में एक कच्चे मकान के अचानक बरसात के चलते ढह जाने से एक कि मौत हो गई जिसमें कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है