entertainment
सलमान खान को जब ऐश्वर्या राय ने शरमाते हुए बताया था सबसे गॉर्जस मैन
सलमान खान को जब ऐश्वर्या राय ने शरमाते हुए बताया था सबसे गॉर्जस मैन

ऐश्वर्या राय ने जब शरमाते हुए सलमान खान को बताया था सबसे गॉर्जस मैन
बॉलीवुड की सबसे फेमस लव स्टोरी में से एक सलमान और एश्वर्या की
कहानी जो कि सफल नहीं हो पाई बावजूद इसके एश्वर्या और सलमान
का नाम कहीं न कहीं से एक साथ आ ही जाता है।
बीते दिनों हम दिल दे चुके सनम को 22 साल पूरे हुए।
इस बीच ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें उनसे सबसे सेक्सी और गॉर्जस मैन का नाम पूछा गया था।
इस चैट शो में ऐश्वर्या ने सलमान खान का नाम लिया था।