kanpur
क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप
क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप
दवा की सप्लाई करने वाले दो अभियुक्त भी दबोचे
लखनऊ से जुड़ रहे नशीली दवा सप्लाई गैंग के तार
क्राइम ब्रांच की टीम और लखनऊ पुलिस दे रही दबिश
नशीली दवा सप्लाई के नेटवर्क को खंगाल रही क्राइम ब्रांच
दबौली टेंपो स्टैंड के पास से क्राइम ब्रांच व गोविन्दनगर
पुलिस द्वारा दबोचे गये अभियुक्तों की पहचान चकेरी थाना
क्षेत्र के जगईपुरवा निवासी पिन्टू गुप्ता उर्फ गुड्डू और
बेकनगंज के रहने वाले आसिफ मोहम्मद खाँ उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। इनके पास से 05 गत्तो में NITRAVET-10 (nitrazepam) के 59 डिब्बे में 17770 टैबलेट और ZIFI 200 के कुल 320 डिब्बे बरामद हुए हैं जिनमें 48000 टैबलेट हैं