Kannauj
गांव में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात मंदिर में घुसे अराजकतत्वों ने खंडित कीं मूर्तियां
गांव में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात मंदिर में घुसे अराजकतत्वों ने खंडित कीं मूर्तियां

कन्नौज:गांव में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात मंदिर में घुसे अराजकतत्वों ने खंडित कीं मूर्तियां
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में मंगलवार सुबह उस समय तनाव के हालात बन गए,
जब कुछ लोग उत्तेजित नारे लगाते मंदिर में घुस गए और मूर्तियां तोड़ने लगे।
इस बीच कुछ भक्त पहुंचे तो अराजक तत्व भाग निकले
घटना से गुस्साए लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया और कार्रवाई का भराेसा दिया है।
पुलिस एक युवक को अपने साथ थाने ले गई।



