cricket
स्थगित होने के बाद अब कब कराए जाएंगे टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले
स्थगित होने के बाद अब कब कराए जाएंगे टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले

स्थगित होने के बाद अब कब कराए जाएंगे टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आइपीएल की आपात गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मंगलवार को टूर्नामेंट स्थगित करने का मुश्किल फैसला लिया। आइपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया है कि बाकी बजे 31 मुकाबलों को कब कराया जा सकता है।उन्होंने कहा, “आइपीएल जैसे टूर्नामेंट को स्थगित करना हमेशा ही बड़ा मुश्किल फैसला होता है लेकिन चार टीमें इसमें आ चुकी थी और कुछ खिलाड़ी भी शामिल हो गए थे। एक खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के स्पोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चार टीमों के साथ टूर्नामेंट के कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ना मुमकिन नहीं था। चार टीमों के मुकाबलों का कार्यक्रम दोबारा से बनाना मुश्किल था।”