
हरियाणा:बच्चों को बेची जा रही थी शराब महिलाओं ने जड़ा ठेके पर ताला
शराब ठेकेदार की करतूतों से परेशान होकर कुंदनापुर
गांव में महिलाओं ने शराब ठेके पर ताला जड़ दिया।
महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ नारेबाजी की
और प्रशासन से शराब ठेके के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि नियम के खिलाफ नाबालिग बच्चों को शराब बेची जाती है
इसके अलावा यहां शराब पीकर लोग हुड़दंग करते हैं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं
महिलाओं के गुस्से को देखते हुए शराब ठेके में मौजूद ठेकेदार के कारिंदे मौके से भाग गए।
महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द प्रशासन द्वारा शराब ठेका बंद न करवाया गया
तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।
काफी देर तक महिलाएं शराब ठेके के सामने नारेबाजी करती रही, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा।