कचरे में लगी आग के धुएं से साँस की समस्या से परेशान है अशरफगढ गांव के ग्रामीण
कचरे में लगी आग के धुएं से साँस की समस्या से परेशान है अशरफगढ गांव के ग्रामीण

अमेठी:कचरे में लगी आग के धुएं से साँस की समस्या से परेशान है अशरफगढ गांव के ग्रामीण।खबर अमेठी जिले के तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर से है।जहाँ बीएचईएल फैक्ट्री का कचरा ग्राम सभा कठौरा के अशरफ गढ़ गांव के किनारे कूडा फेंका जाता है कूड़ा फेंके जाने को लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ।ग्रामीणों का कहना है गांव के किनारे लगा कचरे का अंबार आए दिन जब इकट्ठा हो जाता है तब उसे फूंक दिया जाता है जिससे पूरे गांव में प्रदूषण फैलता है और लोगों को सांस लेने में भी काफी समस्याएं होती हैं।
जहाँ सरकार एक तरफ कोरोना संक्रमण को लेकर तरह-तरह की अपील करती है वहीं दूसरी तरफ कचरे का धुआं पूरे गांव को प्रदूषित करता नजर आता है ग्रामीणों ने कहा खेतों की पराली जलाने पर सरकार जुर्माना वसूलती है और कंपनी द्वारा कचरा जलाने का क्या जुर्माना होगा। वही गाँव के ओमप्रकाश में बताया इसकी कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिसके चलते गांव में आए दिन समस्या बनी रहती है ।