bollywood

पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर सेंसर बोर्ड का बड़ा फैसला, पठान के करीब 10 सीन और कुछ डायलॉग्स को बदलने का आदेश

हरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है... बढ़ते विवादों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के करीब 10 सीन को बदलने को कहा है... इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा है...

Pathan Trailer Date revealed 10 Januray title of Shahrukh Khan Deepika  Padukone John Abraham starrer not Change - Entertainment News India - Pathan  Trailer Date: नहीं बदलेगा शाहरुख खान की पठान का

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है… बढ़ते विवादों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के करीब 10 सीन को बदलने को कहा है… इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा है… दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तब से इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है… कुछ लोगों को फिल्म के सॉन्ग बेशरम रंग के लिरिक्स पर आपत्ती है, तो कुछ को दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर… इन विवादों की वजह से सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया है… बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में ‘रॉ’ शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, ‘PM’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’, ‘PMO’ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है… इतना ही नहीं इसमें ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व केजीबी’ की जगह इसे ‘पूर्व एसबीयू’ और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है… इसके अलावा फिल्म में ‘स्कॉच’ की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द बोला जाएगा और टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की जगह अब दर्शकों को केवल ‘ब्लैक प्रिजन’ नजर आएगा…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close