उत्तरप्रदेश

स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, हिन्दू धर्म नही ….

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार विवादित बयान दिया है। रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान के बाद वो लगातार हिन्दू धर्म और साधु संतों पर हमला कर रहे हैं। सपा नेता का कहना है कि “हिन्दू कोई धर्म नहीं ये केवल एक धोखा है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सारी विषमताओं की वजह ब्राह्मणवाद को बताया है, “ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है.”

आगे उन्होंने कहा कि, “अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है… हमारे महापुरूषों ने एक लंबा संघर्ष किया, जिसका नतीजा है कि आज हजारों साल की गुलामी से निजात पाकर हम सम्मान और स्वाभिमान के रास्ते पर चल पड़े है.” आगे उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भी जिक्र कर दिया, कि उन्हें भी मंदिर के अंंदर जाने से रोक किया जाता है क्योंकि वो आदिवासी समाज से आती है जबकि उनके अधीन मंत्रिमंडल का एक मंत्री उनके ही सामने मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं, क्योंकि वो ऊंची जात का है. तो क्या आदिवासी समाज हिन्दू होता तो क्या उनके साथ ये व्यवहार होता.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close