Shravasti
बढ़ रही संक्रमितों की सख्या, मास्क न पहनने पर जुर्माना
बढ़ रही संक्रमितों की सख्या, मास्क न पहनने पर जुर्माना

श्रावस्ती: बढ़ रही संक्रमितों की सख्या, मास्क न पहनने पर जुर्माना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घण्टे में 40 नए कोरोना संक्रमित मिलने से एक्टिव केस बढ़कर 355 हो गए हैं। हालांकि इस दौरान 9 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। भंगहा में बनाए गए कोविड-19 एल टू अस्पताल में 32 लोगों का इलाज रहा है। जबकि 317 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। वहीं संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसके लिए पुलिस विभाग लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है। नियम निर्देशों का पालन न करने वाले 117 लोगों पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 28 हजार 800 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है। डीएम टीके शिबु ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है।