UP : युवक को स्कूटी से बांधकर सड़क पर कई मीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन युवकों ने एक युवक को अपनी स्कूटी से बांधकर सड़क पर कई मीटर तक घसीटा। बाजार में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है। वीडियो के वायरल होने ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के समय नगर की बताई गई है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटी पर तीन युवक सवार हैं। एक स्कूटी चला रहा था, जबकि दो युवकों ने एक युवक के हाथ पकड़ रखे थे। रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि आरोपियों ने युवक के हाथ स्कूटी से बांध रखे थे।
स्कूटी सवार युवक पीड़ित को सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही लोगों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। गुरुवार देर शाम ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आते ही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।