20 मिनट में बेखौफ बदमाशों ने दिया तीन बड़ी वारदातों को अंजाम
20 मिनट में बेखौफ बदमाशों ने दिया तीन बड़ी वारदातों को अंजाम

मेरठ:मिनट में बेखौफ बदमाशों ने दिया तीन बड़ी वारदातों को अंजाम
मेरठ में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। यहां बदमाशों ने 20 मिनट के अंदर
तीन वारदातों को अंजाम दिया। महिला सिपाही समेत तीन लोगों से लूट की गई हैं।
20 मिनट के अंदर में महिला सिपाही, शिक्षिका व बैंक कर्मचारी से लूटपाट की।
तीनों मामलों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई
सुराग नहीं लगा सकी। वारदातों से लोगों में आक्रोश है।
बुधवार रात नौ बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली
शिक्षिका अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी। जीआईसी के
सामने बेगमपुल की तरफ आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन लूट ली।
घटना रात सवा नौ बजे हुई। जागृति विहार सेक्टर-5 निवासी
अनिल रस्तोगी केनरा बैंक में कर्मचारी हैं। रात में खाना खाने के बाद
वह घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो
बदमाश वहां पर पहुंचे और अनिल से मोबाइल लूट लिया।




