Shravasti

डीपीआरओ ने भ्रमण कर गांवों में की जा रही साफ-सफाई का लिया जायजा

डीपीआरओ ने भ्रमण कर गांवों में की जा रही साफ-सफाई का लिया जायजा

श्रावस्ती:डीपीआरओ ने भ्रमण कर गांवों में की जा रही साफ-सफाई का लिया जायजा।जहां कोरोना संक्रमण से चारो तरफ हाहाकर मचा है , गांवों की साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन बेहद जरूरी है। श्रावस्ती जिले के सभी विकास खण्डों से सम्बंधित प्रत्येक गांवों में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। गांव स्वच्छ होंगे तो गन्दगी से संक्रमण वाली बीमारियां नही पनपेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे।गांवों की सफाई के लिए सफाईकर्मी व श्रमिकों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है। लाकडाउन मे गांव देहात में बाहर से आये प्रवासी श्रमिको को भी रोजगार का अवसर मिलने लगा जिससे उनकी रोजी रोटी का सहारा हो गया है।

जिला राज पंचायत अधिकारी किरण के द्वारा विकास खण्ड हरिहरपुररानी के सेमरीचकपिहानी, गोड़पुरवा, गजोबरी आदि कई गांवों का भ्रमण कर जायजा लिया गया।इस दौरान उनके द्वारा दौरान द्वारा लोगों को मास्क लगाने ,सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं आस-पास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा साफ-सफाई के लिए सम्बन्धी अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए गए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close