Deoria
बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

देवरिया:बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
लार थाना क्षेत्र के सजाव गांव निवासी शंभू जायसवाल (28) पुत्र प्रेमचंद जायसवाल मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। दोपहर में करीब 12:00 बजे वह अपने गांव से बाइक से जिला मुख्यालय के लिए निकला था। अभी वह मईल- भागलपुर मार्ग पर थाने के करीब पहुंचा था कि पहले से घात लगा कर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उसके पेट में पिस्टल सटाकर गोली मार दी।
घायल युवक को सड़क किनारे तड़पते देख आसपास के लोगों ने घटना
की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला
अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।