चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लाखों का माल लेकर चोर के दो साथी फरार
चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लाखों का माल लेकर चोर के दो साथी फरार

कानपुर:चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लाखों का माल लेकर चोर के दो साथी फरार
कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर झबैया गांव में चोरी कर भाग रहे तीन बदमाशों में एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वही उसके दो साथी चोरी किए हुए लाखों के जेवर सहित मौके से फरार होने में सफल हो गये।
अकबरपुर झवैया निवासी रामप्रकाश पुत्र गंगाचरण ने कोतवाली में
शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 23 जून की देर रात 2:30 बजे
वह अपने खेतों की खड़ी फसल की रखवाली कर के घर आया था।
उसी समय भदौली थाना घाटमपुर निवासी नवीन कुमार पुत्र सियाराम कुशवाहा
व उसके साथी पंकज व सुरजीत उसके घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर
बक्से में रखे जेवरात मंगलसूत्र ₹10000 नगद तीनों
व्यक्ति रामप्रकाश के घर से चोरी करके निकल रहे थे। जिससे राम प्रकाश के
द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने नवीन कुमार को पकड़ लिया पर उसके दो
साथी रुपए व जेवरात लेकर भाग जाने में सफल रहे। राम प्रकाश द्वारा सूचना 112 नंबर पर दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस नवीन को कोतवाली ले कर आई वही रामप्रकाश ने शिकायती पत्र देते हुए नवीन के साथी पंकज व सुरजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।