पोखरे में नहाने गए बच्चे की डूब कर गई जान काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को पोखरे से निकाला बाहर
पोखरे में नहाने गए बच्चे की डूब कर गई जान काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को पोखरे से निकाला बाहर

कुशीनगर:पोखरे में नहाने गए बच्चे की डूब कर गई जान काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को पोखरे से निकाला बाहर
मामला जनपद कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ का है
जहां सलेमगढ़ मैं बने पोखरे में चार बच्चे नहाने के लिए गए जब पोखरे
में उतरे तो पानी अधिक होने के कारण बच्चे डूबने लगे वहां पर
उपस्थित लड़कियों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने 3 को तो बाहर
निकाल लिया लेकिन एक लड़का जिसका नाम पवन उसे बाहर नहीं निकला जा सका
जब घटना गांव वालों को पता चली तो गांव के कुछ युवकों ने पोखरे में उसे ढूंढने
का प्रयास किया लेकिन असफल रहे ।
स्थानीय बहादुरपुर पुलिस चौकी को सूचना दी गई तत्काल बहादुरपुर चौकी के इंचार्ज दिनेश मिश्रा सिपाहियों के साथ उपस्थित हुए और मौका देख एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन किया लगभग आधे घंटे बाद पवन की लाश को बाहर निकालने में सफलता हासिल की