entertainment

भड़कीं राखी सावंत ने कमाल आर खान को कहा वो लोखंडवाला से 750 रुपये में पैंट खरीद कर लाता है, वही पहनकर झूठ बोलता है

भड़कीं राखी सावंत ने कमाल आर खान को कहा वो लोखंडवाला से 750 रुपये में पैंट खरीद कर लाता है, वही पहनकर झूठ बोलता है

भड़कीं राखी सावंत ने कमाल आर खान को कहा वो लोखंडवाला से 750 रुपये में
पैंट खरीद कर लाता है, वही पहनकर झूठ बोलता है

सलमान खान से विवाद को लेकर केआरके कई सेलेब्स के निशाने पर
आ गए हैं, लेकिन उन्होंने चुप न रहने की ठानी है।अब कमाल आर खान
को राखी सावंत ने जमकर लताड़ा है।

एक इंटरव्यू में राखी ने कहा- वो एक नंबर का झूठा है।
वो तो खुद ही झूठ बोल रहा था कि मेरी पैंट अमेरिका से आती है,
दूध स्विट्जरलैंड से आता है। नीदरलैंड से पता नहीं क्या आता है।
झूठ बोलता है वो। लोखंडवाला से 750 रुपये में खरीद के लाता है
और वही पैंट पहनता है। सिर्फ लोगों की आलोचना करते हो। मीका ने आपके लिए सही गाना बनाया है कुत्ता है कुत्ता है। आप वैसे ही काम कर रहे हो।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close