entertainment
‘कांटा लगा’ गर्ल को तलाक और दूसरी शादी को लेकर किया गया था ट्रोल
'कांटा लगा' गर्ल को तलाक और दूसरी शादी को लेकर किया गया था ट्रोल

कांटा लगा गर्ल को तलाक और दूसरी शादी को लेकर किया गया था ट्रोल
शेफाली जरीवाला ने ‘कांटा लगा’ गाने में डांस किया थाlशेफाली जरीवाला
का एक बार तलाक हो चुका हैl उन्होंने दूसरी बार शादी पराग त्यागी से की हैl
शेफाली जरीवाला ने अपने बीते दिनों को याद कर कहा है कि लोगों ने उन
पर तंज कसे हैंl 2004 में शेफाली जरीवाला ने हरमीत सिंह से शादी कर ली थीl
इसके बाद 2009 में उनका तलाक हो गया थाl शेफाली ने दोबारा 2014 में पराग त्यागी से शादी कीl
शेफाली जरीवाला ने कहा, ‘जब आपके साथ ऐसा होता है
तो आपको लगता है कि दुनिया खत्म हो गई हैl यह बहुत चुनौती भरा होता हैlजब मेरी शादी हुई और मेरा तलाक हुआ तब मैं बहुत जवान थीl यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय था लेकिन लोग मेरे सपोर्ट में थेl इनमें मेरे माता-पिता, दोस्त और कई लोग शामिल हैl इसके चलते मैं इससे निपट पाईl