Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

13 जनवरी को लखनऊ में मछुआ समुदाय की रैली, मंत्री संजय निषाद ने की पहुंचने…

13 जनवरी को लखनऊ में मछुआ समुदाय की रैली, मंत्री संजय निषाद ने की पहुंचने...

निषाद पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मछुआ समुदाय से समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 13 जनवरी को लखनऊ

भदोही: निषाद पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मछुआ समुदाय से समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 13 जनवरी को लखनऊ में समुदाय की रैली में पहुंचने की अपील की है। निषाद ने यहां रामपुर घाट के पास आयोजित संवैधानिक मछुआ एससी आरक्षण जनसंपर्क अभियान सभा में कहा कि आगामी 13 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में पहुंच कर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने मछुआ आरक्षण के मामले पर समाज को गुमराह करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है तो मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एससी से निकालकर पिछड़ी में डाल दिया जाता है। इसी तरह जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो पिछड़ी से निकालकर अनुसूचित में डाल दिया जाता है। डॉ निषाद ने कहा कि आजादी से पूर्व 1931 से 1941 तक और आजादी के बाद भी साल 1951 से 1991 तक उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज की सभी उपजातियों की गिनती मझवार और तुरैहा में कराई जाती रही है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने मछुआ समाज के दोहन के लिए बिना संसद में संशोधन के मछुआ समाज की सभी उपजातियों को अनुसूचित से निकलकर पिछड़े में डाल दिया। सभी राजनीतिक पाटिर्यां इस मुद्दे पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया (आरजीआई) को मछुआ आरक्षण के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी। आरजीआई ने पत्र के उत्तर में कहा है कि उत्तर प्रदेश में केवट, मल्लाह, बिंद समेत 17 जातियां मछुआ समाज की उपजातियां है। कहा कि मछुआ समाज को कभी मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ मिला ही नहीं। पूर्व की सरकारों नें मछुआ समाज को योजनाओ से वंचित रखा है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, किसान क्रेडिट काडर्(मत्स्य पालन क्षेत्र में), निषाद राज बोट योजना, मछुआ कल्याण कोष, प्रधानमंत्री मछुआ बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका सीधा लाभ मछुआ समाज को मिल रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close