entertainment
अपने पूछे गए सवाल का सही उत्तर दिया रामायण’ के लक्ष्मण ने
अपने पूछे गए सवाल का सही उत्तर दिया रामायण' के लक्ष्मण ने

अपने पूछे गए सवाल का सही उत्तर दिया रामायण’ के लक्ष्मण ने
सुनील लहरी ने कल यानी 24 जून को ‘रामायण’ के एक सीन की तस्वीर
अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने
कैप्शन में सवाल पूछते हुउ लिखा था, ‘क्या आप जानते हैं, ये रामायण के
किस सीन की तस्वीर है?’ एक्टर के इस पोस्ट पर हजारों फैंस ने जवाब दिया।
कइयों ने पहचान कर सही उत्तर दिया तो कई वहां तक पहुंचने में नाकाम रहे।
इस तस्वीर में राम और लक्ष्मण एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों ऋषि से बात करते दिख रहे हैं।