Mahoba
सुहागरात से पहले लूट ले गई नकदी ,महोबा में दूल्हे को कंगाल कर गई दुल्हन
सुहागरात से पहले लूट ले गई नकदी ,महोबा में दूल्हे को कंगाल कर गई दुल्हन

सुहागरात से पहले लूट ले गई नकदी ,महोबा में दूल्हे को कंगाल कर गई दुल्हन
बेटे की शादी को लेकर माता-पिता काफी परेशान थे,
जब शादी हुई तो घर आई दुल्हन ने दो दिन में दूल्हे को कंगाल कर दिया।
लुटेरी दुल्हन के बारे में जब पता चला तो दूल्हा और परिवार अब सिर
पर हाथ रखकर उस घड़ी को कोस रहे हैं, जब सात फेरे लिये थे।
मामला महोबा जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र का है
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



