kanpur
कोतवाली प्रभारी ने दो बुजुर्ग पति पत्नी का झगड़ा सुलझा कर आपस में मिलाया को आपस में मिलाया
कोतवाली प्रभारी ने दो बुजुर्ग पति पत्नी का झगड़ा सुलझा कर आपस में मिलाया को आपस में मिलाया

कानपुर:प्रभारी ने दो बुजुर्ग पति पत्नी का झगड़ा सुलझा कर आपस में मिलाया को आपस में मिलाया
थाना घाटमपुर क्षेत्र के इटर्रा गांव में बुजुर्ग पति पत्नी का आपस मे दो साल से झगड़ा चल रहा था
पति और पत्नी अपना अलग अलग भोजन पकाकर खाया करते थे
दोनो की आपस में मारपीट भी होती थी जिसके चलते वो दोनों
अपनी अपनी एप्लिकेशन लेकर घाटमपुर कोतवाली जाया करते थे
जिसके बाद उनकी सुनवाई होती थी फिर भी वो आपस मे लड़ते थे
फिर घाटमपुर के इंसपेक्टर धनेश प्रसाद के समझाने के बाद बुजुर्ग
पति और पत्नी के समझ मे आ गया जिसके बाद इंस्पेक्टर धनेश
प्रसाद ने उन बुजुर्गो को अपने हाँथ से मिठाई खिलाई और
दोनों का आशीर्वाद लिया और कहा की आप दोनों मेरी
माँ बाप की तरह हो आप दोनों आपस मे कभी झगड़ा नहीं करोगे बुजुर्ग पति और पत्नी के समझ मे आ गया।




