Breaking News
विद्या बालन की शेरनी फंस सकती है कानूनी शिकंजे में शूटर ने दी कोर्ट जाने की धमकी
विद्या बालन की शेरनी फंस सकती है कानूनी शिकंजे में शूटर ने दी कोर्ट जाने की धमकी

विद्या बालन की शेरनी फंस सकती है कानूनी शिकंजे में शूटर ने दी कोर्ट जाने की धमकी
हैदराबाद के शूटर असगर अली खान फिल्म मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं
असगर का कहना है कि फिल्म में शेरनी ‘अवनि’ की किलिंग को लेकर तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा गया है
बता दें कि असगर अली जाने-माने शूटर नवाब सहाफत अली खान के बेटे हैं जिन्होंने साल 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल में शेरनी अवनि की हत्या की थी
उन्होंने साफ कहा, ‘हम वहां सरकार के द्वारा बुलाए जाने पर गए थे और आदमखोर शेरनी को
मारा था जिसने 14 लोगों की जान ली थी, लेकिन फिल्म में ऐसा दिखाया गया है
जैसे हम मजे के लिए शिकार कर रहे थे।’