Crime

मामूली पानी के विवाद में एएसआई भाई ने ली जान घायल पति ने भी पत्नी के बाद तोड़ा दम

मामूली पानी के विवाद में एएसआई भाई ने ली जान घायल पति ने भी पत्नी के बाद तोड़ा दम

मामूली पानी के विवाद में एएसआई भाई ने ली जान घायल पति ने भी पत्नी के बाद तोड़ा दम
आरोपी मृतक का भाई है। वह पंजाब पुलिस में एएसआई है।
आरोपी ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रामदरबार फेस-2 में पानी के विवाद के चलते तीन दिन पहले
पंजाब पुलिस के एएसआई हरसरूप ने अपने छोटे भाई की पत्नी
दिव्या की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।वहीं, हमले में घायल
आरोपी के छोटे भाई प्रेम ज्ञान सागर (37) ने भी गुरुवार रात जीएमसीएच-32 में दम तोड़ दिया।

इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी हरसरूप को सेक्टर-31 थाना पुलिस
गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।  

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close