Kanpur NagarRaebareli

जगतपुर पशु चिकित्सक अशोक वर्मा ने की बेजान में जान डालने की एक कोशिश

जगतपुर पशु चिकित्सक अशोक वर्मा ने की बेजान में जान डालने की एक कोशिश

रायबरेली:जगतपुर पशु चिकित्सक अशोक वर्मा ने की बेजान में जान डालने की एक कोशिश

जगतपुर के अंतर्गत आने वाले बैरिहार नहर पुल के पास
एक मवेशी जोकि गंभीर अवस्था में
पिछले कई दिनों से पड़ा था लगातार मवेशी की हालत बिगड़ती
जा रही थी वहीँ जिम्मेदार लोग लगातार आना कानी बताकर अपनी जिम्मेदार से पीछे हट रहे थे लेकिन जब सुबह सवेरे इस बात की जानकारी जगतपुर पशु चिकित्सक अशोक वर्मा को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते हुए सुबह के करीब आठ बजे ही मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में पड़े मवेशी का इलाज किया साथ ही ये भी बताया की इस मवेशी का इलाज पहले भी उनके द्वारा किया जा चूका है लेकिन गांव के किसी भी व्यक्ति के द्वारा चिकित्सा अधिकारी को जानकारी नहीं दी गई जिसकी वजह से मवेशी की हालत बिगड़ गई

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close