‘खुदगर्ज’ फिल्म की वो बड़ी-बड़ी आंखों वाली खूबसूरत हीरोइन मार पीट की वजह से आई थी चर्चा में
'खुदगर्ज' फिल्म की वो बड़ी-बड़ी आंखों वाली खूबसूरत हीरोइन मार पीट की वजह से आई थी चर्चा में

खुदगर्ज फिल्म की वो बड़ी-बड़ी आंखों वाली खूबसूरत हीरोइन मार पीट की वजह से आई थी चर्चा में
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं भानुप्रिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
उनकी पहली फिल्म ‘मेल्ला पेसुन्गल’ है जो 1983 में रिलीज हुई थी।
भानु ने साउथ में लोकप्रियता हासिल करने के बाद 90 के दशक में
बॉलीवुड में कदम रखा। भानुप्रिया की फिल्मों में आने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।
एक इंटरव्यू में भानुप्रिया ने बताया था कि वो NRI आदर्श कौशल को पसंद करती थीं।
चूंकि आदर्श अमेरिका में रहते थे तो दोनों की बात अक्सर फोन पर ही होती थी।
बाद में जब बात शादी तक पहुंची तो भानु के माता पिता इसके खिलाफ थे।
आखिरकार भानुप्रिया ने 14 जून, 1998 को कैलिफोर्निया में शादी कर ली।
5 साल बाद 2003 में उन्होंने बेटी अभिनया को जन्म दिया। हालांकि शादी
के सात साल बाद 2005 में भानुप्रिया और कौशल का तलाक हो गया।