Barabanki
बिना अनुमति भैंसों की दौड़ कराए जाने के दौरान बवाल, जमकर मारपीट और फ़ायरींग
बिना अनुमति भैंसों की दौड़ कराए जाने के दौरान बवाल, जमकर मारपीट और फ़ायरींग

बिना अनुमति भैंसों की दौड़ कराए जाने के दौरान बवाल, जमकर मारपीट और फ़ायरींग
बाराबंकी कोठी थाना क्षेत्र के महरूपुर ग्राम में आपसी विवाद के चलते
दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलितों को लाठी डंडों व धारदार
हथियारों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया तथा महिलाओं से अभद्रता
करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कोठी थाना में मामला दर्ज होने के बाद घायलों को उपचार के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया तथा दबंगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन कोठी थाना प्रभारी ने दिया।




