entertainment
सारा, तैमूर और इब्राहिम के बचपन की फोटो शेयर की बुआ सबा ने
सारा, तैमूर और इब्राहिम के बचपन की फोटो शेयर की बुआ सबा ने

सारा, तैमूर और इब्राहिम के बचपन की फोटो शेयर की बुआ सबा ने
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, साथ ही उनकी बुआ सबा अली खान भी।
सबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कर सारा, इब्राहिम और तैमूर की फोटो पोस्ट की है।
सारा तो अपनी फोटो में इतनी क्यूट लग रही हैं
कि फैन्स ने लाइक्स और कमेंट की झड़ी ही लगा दी।
इस बार भी सबा ने एलबम से सारा के बचपन की फोटो निकाली है।
सबा ने सारा की फोटो के साथ लिखा,’ मैंने सारा को स्माइल करने तो कहा तो सारा का जवाब था ये अच्छा है’।
सबा ने एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें सैफ अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं



