
श्रावस्ती:दबंगों ने की दम्पत्ति की बेरहमी से पिटाई
श्रावस्ती जनपद के मॉर्डन पुलिस थाना श्रावस्ती के राजगढ़ गुलहरिया में
जमीनी विवाद में दबंगों ने दम्पत्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि गांव का ही अनन्तराम अपने सहयोगियों के
साथ रामछबीले के जमीन पर जबरियन कब्जा कर रहा था।
जब उसे रामछबीले और उनकी पत्नी ने रोका तो पिटाई शुरू कर दी। दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर दोनों को लहूलुहान कर दिया। घायल दम्पत्ति को पुलिस ने सीएचसी इकौना में भर्ती कराया है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों की हालत में सुधार है। चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।