entertainment
क्या कुछ कहा अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया उन्हें लंच पर ले गयीं
क्या कुछ कहा अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया उन्हें लंच पर ले गयीं

क्या कुछ कहा अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया उन्हें लंच पर ले गयीं
बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बताया कि उनकी बेटी
आलिया उन्हें लंच पर बाहर ले गईं और इसका बिल भी आलिया ने अपनी पहली कमाई से किया।
आलिया एक कामयाब यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है।
अनुराग ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘तो मेरी बेटी आलिया मुझे एक लंबी सुबह के बाद लंच के लिए बाहर लेकर गई। यह उसकी पहली कमाई है, खाने का बिल भी आलिया ने खुद पेमेंट किया। उसे यह इनकम यूट्यूब से मिली है।’
बता दें आलिया, अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं।
आरती और अनुराग की शादी 2003 में हुई थी और 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया था