Raebareliअन्य राज्यऊनाकुंदरकीकैरानाक्राइमराजनीतिलखनऊलाइव टीवीविदेश

बाल-बाल बचे मुनव्वर राना के बेटे जानलेवा हमले में चाचा पर लगाया फायरिंग कराने का आरोप

बाल-बाल बचे मुनव्वर राना के बेटे जानलेवा हमले में चाचा पर लगाया फायरिंग कराने का आरोप

रायबरेली: बाल-बाल बचे मुनव्वर राना के बेटे,जानलेवा हमले में चाचा पर लगाया फायरिंग कराने का आरोप

शायर मुनव्वर राना के बेटे पर सोमवार देरशाम शहर
के त्रिपुला के पास बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में राना के बेटे बाल-बाल बच गए। वारदात की खबर मिलने ही
शहर में सनसनी फैल गई। सीओ सदर और कोतवाल ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की

शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना सोमवार को प्रापर्टी बेचने के सिलसिले में रायबरेली आए थे। दिनभर यहां रहने के बाद वे देरशाम अपनी कार से लखनऊ वापस जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने वाहन के पहुंचते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी

सूचना मिलते ही सीओ सिटी महिपाल पाठक और शहर कोतवाल अतुल सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close