AgraAligarhAllahabadAmbedkar NagarbollywoodBulandshahrCORONAcricketentertainment
‘ससुराल सिमर का 2’ से बाहर हुईं दीपिका कक्कड़ महज दो महीने में ही
'ससुराल सिमर का 2' से बाहर हुईं दीपिका कक्कड़ महज दो महीने में ही

‘ससुराल सिमर का 2’ से बाहर हुईं दीपिका कक्कड़ महज दो महीने में ही
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को कलर्स टीवी पर
आने वाले टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से काफी लोकप्रियता हासिल की है।
एक बार फिर से सिमर यानी दीपिका के फैंस के लिए एक बुरी खबर सानमे आ रही है।
खबर ये है कि उन्होंने अपने फेसम शो ‘ ससुराल सिमर का 2’ को छोड़ दिया है। यही नहीं शो को छोड़ने के पीछे की वजह से उन्होंने बताई है।
वीडियो में वह कहती हैं, ‘मेरा ट्रैक इतना ही लम्बा था,
जब मुझे शो में साइन करने के लिए रश्मि मैम ने मिलने के लिए बुलाया था।
उसी वक्त ये तय हो गया था कि मेरा रोल कितना है। ये बात मुझे पहले ही दिन से मालूम थी कि मैं इस शो में महज 2 या ढाई महीने के लिए मेरी जरूरत है। मुझे इस बात की खुशी थी कि उन्होंने दूसरे सीजन में भी मुझे याद किया।’