संगम नगरी में स्नान के बाद जमकर हुई दारू पार्टी
Desk : Bharat A to Z News

प्रदेश की संगम नगरी श्रद्धा और आस्था के लिए जानी जाती है, लेकिन इसी संगम नगरी से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद शायद लोगों की आस्था आहत हो जाए. दरअसल, प्रयागराज के संगम इलाके में दारू पार्टी का वीडियो सामने आया है। दो शख्स गंगा नदी के नैनी अरैल घाट पर बाइक पर आते हैं। पहले नहाते हैं। फिर दोनों बाइक के पास आते हैं। एक शख्स पैग बनाता है। दोनों शराब पीते हैं। सिगरेट के कश भी लगाते दिखते हैं. ये वीडियो घाट पर बैठे पुरोहित ने बनाया। अब ये वीडियो सामने आते ही काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
तीर्थ पुरोहित को वीडियो में कहते सुने जा रहे हैं, “देखिए दारू पिअत हइन। जय मां गंगे-हर हर गंगे। यह नैनी संगम क्षेत्र के सच्चे महाप्रभु घाट का दृश्य है। ये दो शख्स दारू पी रहे हैं। गाड़ी का नंबर भी देख लीजिए।” तीर्थ पुरोहित रमेश पालीवाल बताते हैं, “ये इलाके अब धीरे-धीरे नशे का अड्डा बनते जा रहे हैं। शाम ढलते ही यहां कार और बाइक से लड़के आते हैं। वाइटनर, दारू, गांजा, कच्ची शराब खुलेआम पीते हैं। अब तो दिन में भी गंगा-यमुना घाट पर लोग दारू पीते दिख जाते हैं। अरैल के सुनील निषाद ने बताया,” गंगा स्नान के बाद घाट पर दारू पीने का ये पहला मामला सामने आया है।
तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है।” भारतीय ज्योतिर्विज्ञान परिषद के प्रयागराज चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. गीता त्रिपाठी के अनुसार, “तीर्थ स्थलों में मांस-मदिरा का सेवन शास्त्र के खिलाफ है।” नैनी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा, “हमें अभी शिकायत नहीं मिली है।” प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर और श्री मठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर पुरी महराज का कहना है कि संगम में हम अमृत पान के लिए जाते हैं न कि मद्यपान के लिए। ऐसे लोगों को तो मौके पर ही मारना चाहिए। ऐसे लोगों के कारण ही भारतीय पवित्र धरोहरों का नुकसान हो रहा है। ये तो काफी उम्र दराज लगते हैं। इनसे नई जनरेशन क्या सीखेगी? भारतीय संस्कृति को विध्वंस करने को अग्रसर हैं ऐसे कार्यक्रम। मैं तो इसकी घोर निंदा और विरोध करता हूं। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।