bliyabollywoodBreaking NewschandigarhChitrakootCORONAcricketCrimeDehradundeshentertainmentEtahGhazipurSultanpurUjjainUnnaoउत्तरप्रदेशकरियर & जॉबटेक्नोलॉजीटेनिसदेश
ICC टेस्ट रैंकिंग में रिषभ पंत व रवींद्र जडेजा को हुआ नुकसान जबकि विराट कोहली अपने स्थान पर मौजूद
ICC टेस्ट रैंकिंग में रिषभ पंत व रवींद्र जडेजा को हुआ नुकसान जबकि विराट कोहली अपने स्थान पर मौजूद

ICC टेस्ट रैंकिंग में रिषभ पंत व रवींद्र जडेजा को हुआ नुकसान जबकि विराट कोहली अपने स्थान पर मौजूद
आइसीसी का ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
एक बार फिर से फिर से पहले नंबर पर आ गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 49 और नाबाद 52 रन की पारी खेली थी।
वहीं आइसीसी की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान
विराट कोहली चौथे नंबर पर बने हुए हैं और उनके 812 अंक हैं।
रैंकिंग में अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा
छठे स्थान पर बने हुए हैं जबकि रिषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डोवेन कॉनवे को 18 स्थान का फायदा हुआ और वो 42वें नंबर पर आ गए हैं।




