baliyabollywoodBreaking NewsentertainmentlifestyePratapgarhShravastiउत्तरप्रदेशकरियर & जॉबफैशनरूप सौंदर्यलाइफस्टाइललाइव टीवीसाज सज्जाहोम
जेहन हांडा के साथ सारा अली खान के अफेयर की खबरें फोटो शेयर कर लिखा, ‘लव यू’
जेहन हांडा के साथ सारा अली खान के अफेयर की खबरें फोटो शेयर कर लिखा, 'लव यू'

जेहन हांडा के साथ सारा अली खान के अफेयर की खबरें फोटो शेयर कर लिखा, ‘लव यू’
सारा अली खान का अफेयर कार्तिक आर्यन के साथ थाl
हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था
खबरें आ रही हैं कि सारा अली खान का अफेयर फिल्म
केदारनाथ के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा के साथ चल रहा हैl
सारा अली खान का इसके पहले कई कलाकारों के साथ नाम जुड़ चुका हैl
हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया हैl
अब सारा अली खान की तस्वीरें और वीडियो केदारनाथ के
असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा के साथ वायरल हो रही हैं जो कि कई सवालिया निशान भी लगा रही हैl
इतना ही नहीं जेहन ने एक वीडियो भी शेयर किया थाl इसमें दोनों के साथ बिताए यादगार पल नजर आ रहे हैंl