Breaking News

ये भारतीय दिग्गज कमेंट्री करते आएंगे नजर श्रीलंका वनडे व टी20 सीरीज के दौरान

ये भारतीय दिग्गज कमेंट्री करते आएंगे नजर श्रीलंका वनडे व टी20 सीरीज के दौरान

ये भारतीय दिग्गज कमेंट्री करते आएंगे नजर श्रीलंका वनडे व टी20 सीरीज के दौरान

भारत व इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इन मैचों के दौरान अंग्रेजी में संजय मांजरेकर, अजीत अगरकर, अजय जडेजा
और मैट फ्लॉयड कमेंट्री करते नजर आएंगे।
वहीं भारत व श्रीलंका के बीच होने वाले इन छह मैचों के दौरान हिन्दी में कमेंट्री करने के लिए पैनल में मो. कैफ, विवेक राजदान, अमित मिश्रा, सबा करीम और अर्जुन पंडित को शामिल किया गया। तमिल में कमेंट्री करने के लिए लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, डब्ल्यू वी रमन, विद्युत शिवरामाकृष्णन, टी अरासु और एस सेशाद्री जबकि तेलुगु कमेंट्री पैनल में वेंकटपति राजू, गणेश्वर राव, सी वेंकटेश और आरजे हेमंथ, संदीप कुमार व विजय महावाड़ी को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close