
कानपुर:जहरीले कीड़े की काटने से युवक मौत
साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गाँव के एक परिवार में
उस वक्त कोहराम मच गया जब दुकान पर काम कर रहे
युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया और उसको समय पर
इलाज न मिल पाने की वजह से इलाज के लिए भटकते भटकते युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया
वही युवक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया परिजनों के
अनुसार युवक की शादी चौदह मई को पारुल पुत्री मुन्नू लाल कुशवाहा से हुई थी शादी के चंद दिन बीतने के बाद ही नवविवाहिता पारुल पर दुखो का पहाड़ टूट गया।