NoidaPilibhitpoliticsPratapgarhRaebareliअपराधइरादतनगरमुजफ्फरनगरमुजफ्फरपुरमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थान

डाडकी निवासी अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

डाडकी निवासी अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

इरादतनगर:डाडकी निवासी अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

गुरुवार सुबह डाढ़की की निवासी अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में
हत्या कर दी जिसका सब इरादत नगर राजस्थान बॉर्डर के नजदीक
खेतों में मिला है बिलाल आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे
दी है और मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारी जनों को सूचना देकर अपनी छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल पूरा मामला राजस्थान बॉर्डर होने से थाना इरादत नगर पुलिस और राजस्थान पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंची है वहीं मृतक डाढकी निवासी गंगा सिंह जो कि कल से लापता था फिलहाल शव मिलने से परिवारी जनों में सनसनी मच गई है डाडकी गाव से भारी संख्या में लोग मोके पर पहुँच गए राजस्थान बॉर्डर से शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है फिलहाल मामले में पुलिस छानबीन कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close