AgraAligarhAllahabadAmbedkar NagaramericaAmethiAmrohaAstronomychandigarhdelhiDeoriadeshhandiyaHardoihealthINTERNATIONALKhaniyadhanaKheriKushinagarlifestyeLucknowMaharajganjPilibhitpoliticsPratapgarhRaebareliRampurउत्तराखण्डदेहरादूननई दिल्लीनोएडापंजाब में हरियाणा के पांच लुटेरे गिरफ्तार 30 से ज्यादा वारदातें की पुलिस की वर्दी मेंफैशनबलरामपुरबहराइचबाराबंकीबिज़नेसबिहारबुलंदशहरबैटमिंटनहिमाचल प्रदेशहॉकीहॉलीवुडहोम
पांच साल की मासूम का शव रंघड़ वाला के पास मिला दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पांच साल की मासूम का शव रंघड़ वाला के पास मिला दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

देहरादून:पांच साल की मासूम का शव रंघड़ वाला के पास
मिला दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
सोमवार से गायब पांच साल की बच्ची का शव बुधवार को रंघड़
वाला के पास झाड़ियों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है,
लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
मालूम हो कि गोविंदगढ़ इलाके से सोमवार को पांच साल की बच्ची गायब हो गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में वह किसी व्यक्ति के
साथ जाती नजर आई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्ति
की पहचान की और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रंघड़ वाला के पास झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद किया।


