लोरिकपुर मतदान केंद्र का एसडीएम और सीओ ने लिया जायजा
लोरिकपुर मतदान केंद्र का एसडीएम और सीओ ने लिया जायजा

अमेठी:लोरिकपुर मतदान केंद्र का एसडीएम और सीओ ने लिया जायजा।जिले के विकासखंड जामों में मतदान केंद्र लोरिकपुर गांव से है जहाँ प्राथमिक विद्यालय एवं पूरे धारा धरी प्राथमिक विद्यालय पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है । लोरिकपुर मतदान केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज एवं उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य आदि ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान प्रकिया का जायजा लिया ।इसी कडी मे मतदान केंद्र पूरे धारा धरी में भारी सँख्या पुलिस बल तैनात रहा ।
यहाँ पर प्रधान पद की प्रत्याशी उषा शर्मा की मृत्यु हो जाने के कारण मतदान टल गया था जिसका आज रविवार को चुनाव चल रहा है चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जनपद स्तर से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है मतदान केंद्र पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह मुसतैदी के साथ डटे रहे , वहीं उप जिलाधिकारी गौरीगंज क्षेत्राधिकारी गौरीगंज भी मौके पर मौजूद रहे ।मतदान केंद्र पूरे धारा धरी में लगभग 600 वोट पड़ने की जानकारी मिली है ।मतदान केंद्र लोरिक पुर में दोपहर 12 बजे तक 40% मतदान मतदान हुआ , समाचार लिखे जाने तक मतदान प्रकिया जारी रही ।