AgraAligarhAllahabadBastiDeoriadeshentertainmentEtahEtawahFaizabadJaunpurJhansiJyotiba Phule NagarKannaujKanshiram NagarKhaniyadhanaKheriKushinagarlakhimapurLalitpurlifestye
देल्ही-बेली फिल्म के लिए आमिर खान की पहली पसंद रणबीर कपूर थे
देल्ही-बेली फिल्म के लिए आमिर खान की पहली पसंद रणबीर कपूर थे

देल्ही-बेली फिल्म के लिए आमिर खान की पहली पसंद रणबीर कपूर थे
साल 2011 में रिलीज हुई देल्ही-बेली एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी,
हालांकि डायरेक्टर अभिनय देव की मानें तो इस फिल्म के लिए रणबीर
कपूर ही प्रोड्यूसर आमिर खान की पहली पसंद थे
इमरान खान, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे हैं,
लेकिन इसके बावजूद आमिर ने अपनी फिल्म में रणबीर कपूर को अपनी पहली पसंद बना लिया था।
रणबीर ने फिल्म ठुकराने का कारण बताते हुए फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव से कहा था,
मैंने बस ये सोचा कि फिल्म के प्रीमियर में अपने पैरेंट्स के साथ ये फिल्म देखने में मुझे
कितनी शर्मिंदगी होगी। इसलिए मैंने इससे इनकार कर दिया।