
चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा बिजली के खंभे से बांधकर युवक को जमकर पीटा
मानवता को शर्मसार करने वाला मामला बिहार से सामने आया।दरअसल यह वायरल वीडियो बथनाहा के चकोरवा गांव का है…..जहां ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगा कर एक युवक को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि युवक बार-बार विनती कर रहा है कि उसे छोड़ दिया जाए लेकिन भीड़ बनाए हुए लोग उसकी एक नहीं सुन रहे और लगातार लाठियां बरसाते जा रहे हैं।
पीड़ित युवक का नाम मो जहाँगीर है जिसको कई जगह काफी चोटे आई है। जिसको लेकर उसकी बहन गुलेसा खातून ने कुछ लोगो के विरूद्ध बथनाहा थाना मे नामजद आरोपी बनाते हुए आवेदन देकर न्यायाय की गुहार लगाई है। लोगो का यह मानना है कि अगर युवक चोरी किया था तो इसकी सजा कानून देता लेकिन समाज के लोगों को कोई अधिकार नहीं है कि कानून को हाथ मे लेकर खुद न्यायालय बन जाएँ।