
कंगना के निशाने पर फिर आयीं प्रियंका
कंगना रनोट ने एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा पर तीखा बयान दिया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजनीति को लेकर प्रियंका के स्टैंड में आए बदलाव
पर बात की। कंगना ने एक यूजर का ट्वीट शेयर किया, जिसमें ये कहा
गया था कि विदेशी मीडिया भारत में ऐसा पत्रकार रखना चाहती है, जो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगेटिव तस्वीर पेश करे।
इसी ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि ये केवल पत्रकारिता में नहीं हो रहा है,
ये हर फील्ड में हो रहा है। जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा एक नेशनलिस्ट से सेकुलर
पपी बन गई हैं। मोदी जी की सबसे बड़ी फैन से उनकी सबसे आलोचक और नफरत करने वाली बन गई हैं।