
गोरखपुर:हत्या कर फेंका महिला का शव नहीं हो सकी शिनाख्त
गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के गोर्रा नदी के करही घाट के तटबंध के किनारे
लगभग तीस वर्षीय महिला का शव मिला। महिला का सिर कूचकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए
सिर और चेहरा हत्यारों ने बुरी तरह से कूच दिया है।
मौके पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी,
क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अगर शव की शिनाख्त हो जाएगा तो हत्या का पर्दाफाश जल्द हो जाएगा।