
बिहार विधानसभा में विधायकों ने किया हंगामा मार्शल ने 8 विधायकों को निकाला सदन से बाहर
इन दिनों बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं, प्रदेश की राजधानी समेत अन्य हिस्सों में आपराधिक वारदात की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी भाकपा-माले के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया. कुछ ही देर में पार्टी के सदस्यों ने नारेबाजी करना शुरू कर दी. सदन में अचानक से हंगामा होने लगा. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू तरीके से चलाना कठिन हो गया. विपक्षी सदस्यों को बार-बार शांत रहने का निर्देश दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. आखिरकार उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया गया. एक्शन में आए मार्शल ने तत्काल हंगाम कर रहे सदस्यों को बलपूर्वक सदन से बाहर निकाला.
आपको बता दें कि भाजपा विधायक लेसी सिंह ने सदन में स्टेडियम निर्माण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में 302 स्टेडियम के निर्माण के लिए 69 करोड़ 57 लाख 66 हजार 993 रुपये स्वीकृत किए गए हैं. 302 में से अब तक 122 स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. 66 स्टेडियम निर्माणाधीन हैं, जबकि 114 स्टेडियम का निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप न होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है. क्या विभाग इसकी जांच करवाकर कार्रवाई करेगा? जिस पर कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री आलोक कुमार झा ने कहा कि सरकार स्टेडियम के रखरखाव और निर्माण को लेकर कटिबद्ध है. स्टेडियम का निर्माण सीधे तौर पर विभाग नहीं करता है. भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर इसकी समीक्षा कर कारवाई की जाएगी.




