कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग महंगाई की मार से परेशान था शख़्स
कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग महंगाई की मार से परेशान था शख़्स

कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग महंगाई की मार से परेशान था शख़्स
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जब लोगों ने सड़क पर आग का गोला बनी इस कार को देखा तो
लगा कि यहां कोई बड़ा हादसा हुआ है। लेकिन कार में लगने की असली कहानी लोगों को पता
चली तो सब हैरान रह गए। कार में आग ना तो किसी हादसे की वजह से लगी थी और ना ही
किसी ये की साजिश थी। आग की इन लपटों की वजह तो खुद इस कार का मालिक था।
कार मालिक ने खुद ही सड़क पर अपनी कार के अंदर पेट्रोल छिड़का और माचिस की एक तिल्ली से अपनी ही गाड़ी स्वाहा कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है।अब जानिए कि आखिर इस शख्स ने ऐसा क्यों किया? दरअसल इस शख्स ने कार फाइनैंस कराई थी, लेकिन लोन की कश्तें नहीं भर पा रहा था। बताया जा रहा है कि फाइनैंस कंपनी लगातार उस पर किश्त भरने का दबाव बनी रही थी, लेकिन जब कार मालिक ने किश्तें नहीं भरी तो बुधवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कार को जब्त करने आ गए। इस बात से ये शख्स इतना नाराज हो गया कि उसने अपने हाथों से ही कार को पेट्रोल डालकर जला दिया। गोला का मंदिर चौराहे के पास स्थित मंगाराम फैक्ट्री के सामने ये घटना हुई।