Crimeकानपुर देहात

हवस की हैवानियत में पति का कत्ल

हवस की हैवानियत में पति का कत्ल

हवस की हैवानियत में पति का कत्ल

अवैध संबंध के चलते युवक का क़त्ल किए जाने की बात सामने आ रही है।ताज़ा मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर गाव का है।जहां चचेरे भाई ने भाभी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने भाई का ही खून कर डाला।मंगलपुर थाने के अलीयापुर गांव के रहने वाले संतोष नाम के शख्स का शव घर के एक कमरे में बंद पड़ा मिला।परिजन संतोष को पिछले कई दिनों से ढूंढ रहे थे। लेकिन जब गर के ही कमरे से बदबू आने लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई ।जिसके बाद शव को घर से निकाल गया। शव को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की संतोष कि हत्या बड़ी ही बेरहमी से कर दी गई है ।

दरअसल मृतक संतोष की पत्नी से उसी के चचेरे भाई सुनील के अवैध संबंध थे।जिसको लेकर कई बार मृतक संतोष व उसकी पत्नी और भाई सुनील से कई बार विवाद भी होना बताया गया है।अवैध संबंधों में संतोष को रोड़ा मान रही पत्नी व भाई ने योजना बनाकर अपने युवक को मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close