चोरों का आतंक जारी ले उड़े 10 से 12 लाख के आभूषण
चोरों का आतंक जारी ले उड़े 10 से 12 लाख के आभूषण

हमीरपुर :चोरों का आतंक जारी ले उड़े 10 से 12 लाख के आभूषण,दरसल चोरों का आतंक क्षेत्र में बना हुआ है कही ना कही चोर चोरी की घटना को अंजाम दे डालते हैं और आज कोतवाली राठ के औडैरा गाँव में भी चोरी की घटना सामने आई है, ग्रह स्वामी गोपाल अहीरवार ने बताया की वह पूरे परिवार के साथ दिल्ली में मेहनत मजदूरी का काम करता है जब घर त्रिस्तरीय चुनाव में अपना वोट डालने परिवार सहित आया तब उसने देखा की उसके घर चोरी हो गई है अब सवाल यह है की चोरी हुए कितने दिन हो गये जबकि तीन माह से घर पर ताला लगा था
गोपाल की माने तो उसके घर से लगभग 13 लाख रुपये के आभूषण चोरी हुए है जबकि गोपाल का कहना है की चोर उसके कपड़े वर्तन चूल्हा सिलेंडर अनाज तक ले गये कुछ भी नही छोड़ा पर कुछ भी कहे कमाल के चोर थे जनाब चोरों को 13 लाख के आभूषण मिलने के बाद भी उनका मन नही भरा इसके बाद भी ग्रहस्ती का समान भी ले गये वही पुलिस घटना पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुट गईं